डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर, 31 जनवरी। पेट्रोल पम्प से डकैती करने योजना बना रहे 6 बदमाशों को पुलिस ने पकडा है। इस अपराधिक योजना बना रहे बदमाशों को तीन थानों की पुलिस ने ईटमा तिराहे से गिरफ्तार किया है। पकडे गए बदमाशों ने एक गांव में मवेशी चोरी की वारदात की थी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम ईटमा तिराहा नहर के पास एक सफेद सफारी कार में कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग बैठे थे। जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने करहिया,चीनोर और बेलगढा थाने के पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की। एएसपी निरंजन शर्मा के निर्देशन में इन थानों का पुलिस बल ईटमा नहर पर पहुंचा। जहां पुलिस ने छुपकर इन बदमाशों की बातचीत सुनी। जिसमें पता चला कि उक्त बदमाश करहिया स्थित भारत पेट्रोल पंप के सेल्समैन को लूटने की योजना बना रहे थे। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों तरफ से घेराबंदी कर सभी 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए बदमाशों से एक सफेद रंग की सफारी क्र. एम.पी. 07 सी.सी. 6906, 60 हजार रुपए नकद, 315 बोर के दो कट्टे मय चार जिंदा राउण्ड, एक तलवार, एक चाकू, एक कुल्हाडी और 6 मोबाइल विधिवत जब्त किए गए हैं। बताते हैं। इन बदमाशों ने पूर्व में एक गांव से मवेशी चोरी की वारदात की थी। कार्रवाई में थाना प्रभारी करहिया उनि देवेन्द्र सिंह लोधी, थाना प्रभारी चीनोर उनि शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी बेलगढा उनि अजय सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।