नशा करने वाले अपना सब कुछ खो देते हैं : शुक्ला

-महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ

भिण्ड, 31 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मालनपुर स्थित अहिंसा नशा मुक्ति केन्द्र खुमान का पुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने महात्मा गांधी के चित्र पर फूल माला अर्पण की तथा संस्था अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र में विभिन्न जगहों से आने संस्था के निहार शुक्ला ने महात्मा गांधी के बारे में बताया कि किस प्रकार महात्मा गांधी ने सत्य तथा अहिंसा के बल पर हमारे देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है, जिससे हम अपना शरीर पैसा और समय खोते ही हैं, साथ में समाज में जो हमारी एक पहचान होती है, उसको भी नष्ट कर देते हैं इसलिए आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नशा न करने की कसम खाते हैं। इस अवसर पर संस्था के कंपाउंडर वेद प्रकाश परमार द्वारा सभी को नशा मुक्ति रहने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर संस्था के वार्ड बॉय रुद्र परमार, निशांत श्रीवास्तव, संस्था के सोशल वर्कर होशियार सिंह, काउंसलर राज प्रजापति, पियर एजुकेटर मुकेश साहू, गार्ड सुरेश कोरकू के साथ ही समस्त लाभार्थी उपस्थित रहे।