एडीपीओ सचिन रायकवार को कलेक्टर शाजापुर ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित 

शाजापुर:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला शाजापुर में मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु वरिष्ठ एडीपीओ सचिन रायकवार को सम्मानित किया। वरिष्ठ एडीपीओ सचिन रायकवार को सम्मानित होने पर समारोह में उपस्थित सभी इष्ट मित्रों ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।