भिण्ड, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक भारद्वाज के ग्वालियर रोड मेहगांव निज निवास पर विशाल नि:शुल्क मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण एवं नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर में पधारे रतनज्योति नेत्रालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पुरेन्द्र भसीन, भिण्ड जिला चिकित्सा अधिकारी जगतसिंह सिंह यादव, शिविर के आयोजक अशोक भारद्वाज एवं गोरमी मण्डल के अध्यक्ष सुभाष थापक ने पृथ्बी माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
तदुपरांत शिविर में मंचासीन अतिथियों का कार्यक्रम के आयोजक अशोक भारद्वाज ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। नेत्र परीक्षण शिविर में पहुंचे मरीजों का ग्वालियर रतनज्योति नेत्रालयक के चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग 500 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया, जिनमें 160 ऐसे मरीजों को चयनित किया गया। जिनको मोतियाबिंद जैसी गम्भीर बीमारी की शिकायत थी, जिन्हें ग्वालियर रतनज्योति नेत्रालय बस द्वारा भेजा गया है। जहां पर उनके निशुल्क ऑपरेशन ग्वालियर रतनज्योति नेत्रालय में किए जाएंगे। शिबिर में पहुंचे शेष मरीजों का नेत्र परीक्षण होने के बाद उनको निशुल्क दवा वितरण की गई। इस विशाल नेत्र परीक्षण शिविर में पहुंचे मरीजों के लिए अशोक भारद्वाज के निवास पर खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी मरीजों को आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके भी पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।
इस दौरान रतनज्योति नेत्रालय के मुख्य चिकित्सक पुरेन्द्र भसीन, भिण्ड जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी जगतसिंह यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, ग्राम पंचायत कन्हारी के पूर्व सरपंच अनिल राजौरिया, प्रभात किशोर दुबे, वेदप्रकाश शर्मा, देव चौधरी, मनोज शर्मा, नरेन्द्र भारद्वाज, अंकुर पुरोहित, राकेश चौधरी, भागीरथ गुर्जर, रमेश ओझा, उदय सिंह गुर्जर, रबी भदौरिया, कुशल चौबे, राहुल थोकदार, संतोष गिरी के अलावा क्षेत्रीय जन मौजूद थे।