भिण्ड, 27 जनवरी। ग्राम पंचायत सींगपुरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर में जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता सिंह, भाजपा नेता डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल सम्मिलित हुए, शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका तुरंत निराकरण कराया। अधिकारियों से आग्रह किया कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलना चाहिए।
पुष्पलता सिंह ने ग्रामवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति को पी एम आवास अभी तक नहीं मिल पाया है या योजना से वंचित रह गया है। उन लोगों को घबराना नहीं है। वर्ष 2024 से 2029 तक के लिए अपडेटेड सूची तैयार की जाएगी। आप लोग घर बैठे भी पी एम आवास के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। शिविर में पटवारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री ध्रुव भारद्वाज, पंचायत सचिव अर्जुन सिंह, सरपंच वीरभान सिंह (कल्ले), जीआरएस, पीसीओ नवल सिंह, आंगनवाडी कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित रहे।