– गांगेपुरा में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का समापन
भिण्ड, 27 जनवरी। आलमपुर के समीप ग्राम गांगेपुरा में गौड बाबा महाराज मन्दिर पर तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्रीराम चरित मानस सम्मेलन के दौरान राकेश पाठक (मानस प्रभाकर) बीना मप्र, रामजीवन पस्तौर (मानस कोकिला) मऊरानीपुर झांसी तथा सुश्री पूजा रामायणी हमीरपुर उप्र के द्वारा तीन दिन भगवान प्रभु श्रीराम की सुन्दर कथा श्रवण कराई। इस दौरान मंच का संचालन रामशरण राजौरिया अरूसी ने किया। श्रीराम कथा श्रवण करने के लिए आसपास के गांव के हजारों लोग पहुंचे। श्रीराम चरित मानस सम्मेलन के अंतिम दिन सोमवार को दंदरौआ सरकार के महांत महामण्डेशवर रामदास महाराज ने कार्यक्रम में पहुंचकर श्रोताओं को आशीष दिए। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को आशीष वचन देते हुए कहा कि मानव जीवन में सत्संग बहुत जरूरी है। सत्संग के माध्यम से हमें भगवान श्रीराम के जीवन से जुडी विभिन्न कथाएं सुनने को मिलती हैं। और लोगों को भी सत्संग में भगवान की कथा श्रवण करना चाहिए। राम नाम सभी बुराइयों का रामबाण है।