दो पक्षों में हुआ विवाद, मारपीट कर हवाई फायर किए, युवक गंभीर घायल

भिण्ड, 23 जनवरी। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चक माधव घेठन का पुरा में दो पक्षों में कहा सुनी होने पर एक पक्ष ने एकराय होकर दूसरे पक्ष के युवक की जमकर पिटाई कर बंदूक से फायरिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 12 बजे के लगभग घेठन के पुरा पर केशव सिंह जाटव पुत्र गयादीन सिंह जाटव अपने घर के बाहर खडा था। तभी गांव के ही बालकिशन जाटव, बेताल जाटव पुत्र भगवान सिंह जाटव वहां पर आए और केशव सिंह से किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। विवाद इतना बढा कि बालकिशन और बेताल अन्य लोगों के साथ इक_े होकर केशव सिंह पर टूट पडे और जमकर पिटाई कर दी। जानकारी मिली है कि बेताल ने गोलियां चलाईं, जिसकी सूचना तुरंत मालनपुर थाने को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस को देख अपराधी भाग खडे हुए। घायल केशव सिंह को एंबुलेंस द्वारा मालनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने केशव सिंह की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।