आप कार्यकर्ताओं ने जयंती पर नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भिण्ड, 23 जनवरी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिलाख सिंह कुशवाहा ने बोस जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उडीसा के कटक में एक बंगाली परिवार में हुआ था। उन्होंने आईसीएस कर चौथी रैंक का पद छोड दिया क्योंकि वह ब्रिटिश शासन के अधीन रहकर अपने देश को न्याय नहीं दे सकते थे। नेताजी का नारा था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस नारे ने देश के नौजवानों में एक चिंगारी भरने का काम किया। इस मौके पर रामसिया दंडोतिया, राजेश शाक्य जिला सचिव, विक्रम सिंह युवा जिला उपाध्यक्ष, विनीता शाक्य, नीरज शर्मा, रामपाल कुशवाह, बृजेश यादव, राकेश रावत, कृपाराम, बृजेश बघेल, प्रियांशु राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।