भिण्ड, 22 जनवरी। अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को आलमपुर नगर के युवा राम भक्तों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर विशाल बाइक रैली निकाली गई। जिसमें नगर के अनेक युवा शामिल हुए।
स्थानीय विजय मंच से शुरू हुई बाइक रैली बस स्टेण्ड, देभई चौराहे, कॉलेज तिरहा, खोडन मोहल्ला होते हुए छत्रीबाग वाले हनुमान जी मन्दिर पर पहुंची, जहां पर युवा राम भक्तों ने हनुमानजी के दर्शन किए। इसके बाद बाइक रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर पर पहुंची। यहां भी रैली में शामिल युवा राम भक्तों ने मातारानी के दर्शन किए और फिर बाइक रैली उमावि, छेदी मन्दिर, चौधरी हाल, मैन बाजार, नई मस्जिद, बस स्टेण्ड होते हुए वापस विजय मंच पर पहुंची। जहां पर बाइक रैली का समापन हुआ। बाइक रैली में रोहित मिश्रा, प्रदीप दीवौलिया, मनीष मिश्रा, नवीन त्रिपाठी, आकाश सेन, आदर्श उपाध्याय, सागर शर्मा, अंकुश चौहान, सागर राठौर, राजा बुन्देला, प्रशांत शर्मा, आदर्श त्रिपाठी सहित अनेक राम भक्त हाथों में केसरिया ध्वज लिए जय श्रीराम के जोरदार जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर चंदेल मोहल्ला में स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर पर दोपहर में महिला संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं द्वारा भजनों का गायन किया गया।