भिण्ड, 12 जनवरी। राज छवि खुरासिया शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र. दो गोहद में स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार एवं योग प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद वंदे मातरम गायन के साथ कार्य प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर योग एवं प्रणायाम की गतिविधियां संपन्न की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राचार्य एवं समाजसेवी हरिश्चन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही प्राचार्य रविंद्र चौहान, प्राचार्य संजय शर्मा, प्राचार्य सचिन कक्कड, उप प्राचार्य धर्मेन्द्र भदौरिया, बीआरसी नरेंद्र सिंह भदौरिया, खेमराज शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य आचार्य बृजमोहन शर्मा, नगर के संभ्रांतजन, विभिन्न विद्यालयों के संचालक गण, विश्व हिंदू परिषद के डॉ. राजेश जाटव, डॉ. जागेश्वर भारद्वाज, पवन राजौरिया राजकुमार जोशी, विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चित्रकांत तिवारी द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
मौ में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम
मौ नगर में 12 जनवरी को शासकीय अशासकीय विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादाई शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम, मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन शासकीय कन्या, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, ग्लोबल इंटर कॉलेज, सन्मति हायर सेकंडरी स्कूल, प्रकाश कॉन्वेंट स्कूल, कविता कॉन्वेंट, सरस्वती शिशु विद्या निकेतन स्कूल, शासकीय हाईस्कूल देहगांव, शासकीय आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास आदि शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। इसमें स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों की सहभागिता रही।