अंगदपुरा मिडिल स्कूल में एफएलएन मेले का आयोजन

भिण्ड, 12 जनवरी। शामावि अंगदपुरा अटेर में प्रथम चरण एफएलएन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक छात्र, छात्रा, माताए एवं शिक्षक सम्मलित हुए। इस अवसर पर जनपद सदस्य अटेर सुरेंद्र सिंह भदौरिया, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह जादोन, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नयी शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता का आकलन करने के लिए एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के पंजीयन हेतु, शारीरिक विकास आधारित गतिविधियां, बौद्धिक विकास हेतु, भाषा विकास को परखने हेतु गतिविधिया, संख्यात्मक व्यवहारिक रूप की समझ हेतु एवं बच्चों का कोना सहित छह स्टॉल लगाए गए। छात्रों ने ड्राइंग व अन्य गतिविधियों में भागीदारी की। इस अवसर पर शिक्षक करुणा जादौन, सोनू भदौरिया, नीतेश सर, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।