सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन

भिण्ड, 12 जनवरी। विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती मंदिर मेहगांव में पूर्व छात्र परिषद द्वारा पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन युवा दिवस के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ राजबीर शर्मा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता व प्रतिष्ठान के सदस्य राजेश शुक्ला व मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी शर्मा विभाग समन्वय ग्वालियर रहे।
पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात अतिथियों के स्वागत पश्चात मुख्य वक्ता राजेश शुक्ला ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कुटुम्ब प्रवोधन व पर्यावरण सुधार हेतु सबको सम्मिलित प्रयास करने का बल दिया। मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी शर्मा ने भैया बहिनों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्या भारती की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
बीईओ श्री शर्मा ने वर्तमान स्थितियों में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सरस्वती शिशु मंदिर के क्रिया कलापों पर चर्चा की। परिषद अध्यक्ष रजनी भदौरिया ने पूर्व छात्र परिषद की कार्ययोजना व विद्यालय के लिए किए गये योगदान का वृत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित समिति सदस्य व पूर्व आचार्यों को स्मृति चिन्ह व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के व्यवस्थापक नीरज शर्मा व नवनीत चौहान मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र अश्वनी त्यागी ने किया। उपस्थित पूर्व छात्रों ने विद्यालय के विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील रहने का संकल्प लिय