कृषि उपज मण्डी स्थित खाद वितरण केन्द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने दी किसानों को खाद वितरण संबंधी जानकारी

भिण्ड, 26 अक्टूबर। कलेक्टर ने कृषि उपज मण्डी भिण्ड स्थित खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से चर्चा कर खाद लेने हेतु आधार कार्ड एवं भू-ऋण पुस्तिका साथ लाने समझाइश दी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि नगद वितरण में डीएपी, यूरिया एवं अन्य खाद प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड एवं भू-ऋण पुस्तिका की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। साथ ही खाद वितरण कर रहे अधिकारी/ कर्मचारियों को ठीक से वितरण करने एवं वितरण संबंधी जानकारी भू-ऋण पुस्तिका में अंकित करने निर्देश दिए।

मण्डी अधिकारियों से चर्चा करते हुए

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने किसानों से चर्चा के दौरान कहा कि भू-क्षेत्रफल के अनुसार एक हेक्टेयर तक दो बोरी डीएपी, दो बोरी यूरिया, दो हेक्टेयर तक तीन बोरी डीएपी एवं तीन बोरी यूरिया, दो हेक्टेयर से अधिक पर अधिकतम तीन बोरी डीएपी दिया जएगा, इससे अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार एनपीके दिया जएगा एवं यूरिया पूर्वनुसार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ वितरण कर रहे दल द्वारा भू-ऋण पुस्तिका में खाद प्राप्ति की एंट्री आवश्यक रूप से की जाए।