भिण्ड, 26 अक्टूबर। किशोरी पब्लिक स्कूल में पुलिस झंण्डा दिवस के अवसर पर निरंतर कार्यक्रम चल रहे हैं। उसी क्रम में मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिंह सिकरवार और किशोरी स्पोट्र्स तथा स्कूल संचालक राधेगोपाल यादव, प्राचार्य धर्मेन्द्र चौधरी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ गायन में प्रथम रही वैष्णवी शर्मा ने शहीदों के लिए प्रोत्साहन गीत गाकर सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिंह सिकरवार ने पुलिस के कार्य तथा सामाजिक क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान तथा शहीद पुलिस वालों की शहादत के बारे में विस्तार से समझाया कि किस प्रकार से पुलिस हमारी सहयोगी होती है, यह जानकारी भी बालक-बालिकाओं को दी तथा ट्रैफिक के नियमों की भी जानकारी दी। राधेगोपाल यादव ने बताया कि पुलिस ने कोरोना काल में किस प्रकार से सहयोग किया हम सबको नियमों की अव्हेलना न करने के साथ-साथ अन्य प्रकार से भी व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए, तभी राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। मंच संचालन कक्षा 10वी की छात्रा अपूर्वा त्रिपाठी एवं अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती आरती कुशवाह ने किया। अतिथियों ने उन बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने अच्छी पेंटिंग बनाकर के सबका दिल जीत लिया तथा निबंध अच्छे लिखने वाले बालक वालों का भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में सोनपाल यादव, संजीव श्रीवास्तव, विजय यादव सहित किशोरी पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ और बालक-बालिकाओं ने भागीदारी की।