मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत वार्ड 3 और 6 में शिविर आयोजित

– हितग्राहियों के आवेदनों का त्वरित निराकरण

भिण्ड, 21 दिसम्बर। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लहार द्वारा वार्ड क्र.3 और 6 में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों के आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमाशंकर शर्मा और राजस्व उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की उपस्थिति में आवेदनों का समाधान सुनिश्चित किया गया।
जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में नगर पालिका परिषद लहार के सभी अधिकारीगण और कर्मचारीगण मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि पात्र हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ त्वरित और प्रभावी तरीके से प्रदान किया जाए। शिविर में स्थानीय नागरिकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें राजस्व से संबंधित प्रकरण, नगर विकास, नामांतरण, बटवारा, आवास, और अन्य योजनाओं से जुडी समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में अधिकारियों ने आमजन के आवेदनों पर ध्यानपूर्वक विचार कर मौके पर ही निराकरण किया। यह कदम मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रशासन को नागरिकों के द्वार तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमाशंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों को सरकार की योजनाओं से जोडना है। राजस्व उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने भी शिविर में सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान सुनिश्चित किया। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत इस तरह के शिविरों का आयोजन न केवल आम जनता को राहत प्रदान करता है, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में भी सहायक है। नगर पालिका परिषद लहार का यह प्रयास सराहनीय है और अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक है।