लोडर ने मारी बाइक को टक्कर, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

भिण्ड, 21 दिसम्बर। देहात थाना क्षेत्र में शनिवारको एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित लोडर ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे रामबरन राठौड गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के ग्राम बडपरा निवासी रामबरन पुत्र रामलखन राठौड अपनी पत्नी रामसाखी के साथ बाइक से दतावली जा रहे थे। वे अपनी बहन के घर किसी पारिवारिक कार्य के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे एक लोडर वाहन ने लापरवाही पूर्वक उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार रामबरन सडक पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। उनकी पत्नी को भी हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला और एंबुलेंस को सूचना दी। रामबरन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने लोडर वाहन को जब्त कर लिया है और उसके चालक की पहचान कर ली है। चालक पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं क्योंकि वाहन चालक लापरवाही पूर्वक और तेज रफ्तार में गाडियां चलाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कडी की जाए और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल रामबरन का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।