भिण्ड, 21 दिसम्बर। देहात थाना क्षेत्र के दबोह पुलिया के पास शनिवारको एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित टमटम ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को 100 डायल की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को ग्वालियर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम लावन निवासी अखिलेश जाटव अपनी पुत्री जूली और शिवानी को लेकर परिवार में जन्मे बच्चे को देखने जिला चिकित्सालय गए थे। अस्पताल से घर लौटते समय, दबोह मोड पुलिया के पास सामने से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित टमटम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों अखिलेश, उनकी पुत्री जूली और शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गए। टमटम में सवार एक महिला को भी गंभीर चोटें आर्ईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 100 डायल की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद टमटम में सवार महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
दुर्घटना की सूचना पाकर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टमटम चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने टमटम को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बढती सडक दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से सडकों पर यातायात नियमों का कडाई से पालन करवाने और अनियंत्रित वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल जिला चिकित्सालय में तीनों घायलों का इलाज जारी है, जबकि ग्वालियर रेफर की गई महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हुई यह दुर्घटना एक बार फिर से सडक सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित करती है। प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।