भिण्ड, 21 दिसम्बर। नगर दबोह के हायर सेकेण्डरी स्कूल में खेले दबोह प्रीमियर लीग में खेले जा क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर परिषद दबोह और पुलिस थाना दबोह के बीच टूर्नामेंट खेला गया। नगर परिषद दबोह की टीम के कप्तान हरि प्रताप सिंह कुशवाह (उपयंत्री) और पुलिस थाना दबोह की टीम के कप्तान राजेश कुमार शर्मा (थाना प्रभारी दबोह) ने पहले टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट में नगर परिषद दबोह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 169 रन का विशाल स्कोर खडा कर दिया। बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन नगर परिषद की ओर से पकंज यादव ने 104 रन बनाए। पुष्पेन्द्र सिंह यादव ने 49 रन बनाए। उसके बाद पुलिस विभाग की टीम दस ओवर में 88 रन ही बना सकी। इस प्रकार नगर परिषद दबोह की टीम ने पुलिस विभाग की टीम को 81 रन से करारी शिकस्त दी।
इस मौके पर नगर परिषद दबोह के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद कुमार बरुआ जी ने उपस्थित होकर अपनी टीम का मनोबल बढाया। इस मैच के बाद नगर परिषद दबोह की टीम को जीतने के बाद टूर्नामेंट कमेटी द्वारा शील्ड प्रदान की गई। जिस को मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद कुमार बरुआ और नगर परिषद दबोह की टीम ने शील्ड ग्रहण की।