भिण्ड, 21 दिसम्बर। दबोह नगर के सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर हाईस्कूल दबोह में मप्र जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में नवांकर संस्था अवध समाजसेवा समिति चढरौआ द्वारा विश्व ध्यान दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद लहार के ब्लॉक समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन किया।
मुख्य अतिथि सुनील कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हम कितने भी तनाव में हों, एकांत स्थान पर कम से कम 5 मिनट ध्यान करने से एक नई ऊर्जा मिलेती है और तनाव से मुक्ति मिलती है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में सभी प्रकार के नशे से दूर रहें, उसे अपने आसपास भी न भटकने दें। संस्था प्रमुख रणवीर सिंह कौरव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि ध्यान हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है, जिसके नियमित करने से हमें तनाव से मुक्ति मिलती है।
अंत में संस्था प्रमुख रणवीर सिंह कौरव ने विद्यालय परिवार एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्यगण पूरन सिंह कौरव, सनत कुमार उपाध्याय, विष्णु चतुर्वेदी, विकास, समस्त दीदी एवं भैया-बहिनें उपस्थित रहे।