फाइनल मैच में दबोह चेम्पियन संस्कार स्पोर्ट को हराकर विजेता बनी

-शंकर कुशवाहा बने मैच ऑफ द सीरीज

भिण्ड, 21 दिसम्बर। इंटर कॉलेज दबोह के प्रागड में खेल जा रहे दबोह प्रीमियर लीग मैच का फाइन मैच खेला गया। जिसमें दबोह चेम्पियन ने संस्कार स्पोर्ट को हरा कर मैच कर ट्राफी अपने नाम कर ली।
संस्कार स्पोर्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए। बंटी पट्टीदार ने सबसे अधिक 30 रन बनाए, वहीं अक्षय जगदीशपुरा ने अपनी टीम के लिए 20 रन बनाकर एक गलत शॉट खेलते हुए पवेलियन लौट गए। इसके बाद तू चल में आया वाली कहावत देखने को मिली। दबोह चेम्पियन के सामने जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य रखा, जिसे दबोह चेम्पियन ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर 140 रन बना कर फाइनल मैच जीत लिया। दबोह चेम्पियन की ओर से ओपनर बल्लेबाज के रूप में शंकर कुशवाहा विकेट कीपर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए, वही राज पाठक ने 40 रन बनाकर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई। विजेता टीम के शंकर कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
इस मैच के मुख्य अतिथि ओबीसी महासभा के रूपेश यादव, योगेन्द्र सिंह बघेल, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए, शील्ड और उपविजेता को 15 हजार रुपए एवं शील्ड प्रदान की। इसके पहले आयोजक टीम के सदस्यों ने अतिथि राजकुमार कौरव सरपंच प्रतिनिधि, पंकज यादव, बंटी मंड्या, आकाश शिवहरे, कुंजबिहारी कौरव, राजेन्द्र यादव ने खिलाडियों का परिचय कराया गया। इस के पहले दबोह नगर परिषद ओर दबोह पुलिस के बीच मैच खेला गया, जिसमें नगर परिषद ने दबोह पुलिस को 80 रनों के अंतराल से हराया। इस दौरान मैच को देखने के लिए बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।