10 वर्षों से बंद शासकीय रास्ते को नायब तहसीलदार ने खुलवाया

-एसडीएम के निर्देशन में दबोह नायब तहसीलदार की कार्रवाई

भिण्ड, 21 दिसम्बर। शासकीय आम रास्ते पर वर्षों पूर्व किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाकर रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। बताया गया है कि उप तहसील दबोह के ग्राम सिंगोसा के शासकीय सर्वे नं.18 रकवा 1.13 हेक्टयर शासकीय रास्ते पर लगभग 10 वर्षों से गांव के कृषक जगत सिंह पुत्र बुद्ध सिंह यादव, भान सिंह पुत्र राजासिंह यादव, रामस्वरूप पाल, बादाम पाल, संतराम पाल, रामदयाल पुत्र दुर्गाई झा द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध किया गया था। जिसे शुक्रवार को राजस्व विभाग एवं पुलिस द्वारा हटाया गया। रात होने से संपूर्ण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका हैं। इसलिए अगले दिन पुन: अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की गई।
यह अतिक्रमण की शिकायत तहसीलदार से ग्राम पंचायत द्वारा ठहराव प्रस्ताव डालकर की गई थी। तहसीलदार रमाशंकर शर्मा द्वारा सीमांकन दल गठित कर रास्ते का सीमांकन करवाया गया। जिसमें स्पष्ट हुआ कि नक्शे में शासकीय रास्ता है, जिसे दबंगों के द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे ग्राम सिंगोसा एवं बागपुरा के ग्रामवासी वर्षों से परेशान हो रहे थे। शुक्रवार को नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, थाना प्रभारी राजेश शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे। राजस्व टीम के द्वारा रास्ते को अवरुद्ध कर जो फसल बोई गई थी, उस संपूर्ण फसल को नष्ट करते हुए सार्वजनिक रास्ते को बहाल करते हुए अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। अतिक्रमण कार्रवाई उपरांत ग्रामवासियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस कार्रवाई में राजस्व दल में पटवारी मुलायम सिंह कौरव, नरेन्द्र सिंह राजावत, रमाशंकर राठौर, दीपक सालोदिया, रामकरण सिंह एवं राजस्व निरीक्षक केपी बघेल व पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम ने बताया कि जो भी अतिक्रमण है, चाहे वह चरनोई भूमि पर हो या मन्दिर माफी की भूमि पर हो, सार्वजनिक रास्तों पर हो हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। आम नागरिक को उसके अधिकार से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।