भिण्ड, 25 अक्टूबर। ग्वालियर एवं चंबल संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना ने अटल एक्सप्रेस-वे हेतु भूमि अधिग्रहण, चिन्हांकन एवं सीमांकन के संबंध में वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। साथ ही बैठक में उन्होंने शासकीय भूमि के एवं निजी भूमि के प्रकरण दर्ज कितने हुए और बांकी प्रकरण दर्ज कब तक हो जाएंगे इस संबंध में तहसीलदार एवं पटवारी से जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, वर्चुअल रूप से जुड़े जिले के एसडएमगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारीगण उपस्थित थे।
कमिश्नर आशीष सक्सेना ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के सभी प्रकरणों में नोटिस जारी कर दिए जाएं। ग्रामवार शिविर आयोजित किए जाएं। निर्माण कार्य में अर्जित की जाने वाली प्रभावित निजी भूमि के मूल्य से समतुल्य दोगुनी राशि की सरकारी भूमि प्रभावित व्यक्तियों को दी जाए। परिसंपत्तियों के मूल्य से दोगुनी राशि भू-स्वामियों को दी जाए। परियोजना क्षेत्र के संबंधित पटवारी जमीन का कब्जा देने की कार्रवाई करें। इसके पूर्व शासकीय भूमि के प्रकरण तथा निजी भूमि के प्रकरण शीघ्र दर्ज कराने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वो गांव जिनमें सभी सहमत हैं, वो गांव जिनमें कुछ सहमत हैं कुछ सहमत नहीं हैं, वो गांव जिनमें सभी असहमत हैं इन बिंदुओं की एक सूची तैयार करें। मनरेगा, पंचायत से भूल सुधार के प्रकरण में संबंधित अधिकारी मनरेगा से प्रकरण बनाएं, किसानों की सूची निकल कर उन्हें सारी योजनाओं का लाभ दें।