ग्वालियर 19दिसंबर:- पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर द्वारा आज 19दिसंबर 2024 को 11 सूत्रीय लंबित मांगों का ज्ञापन एवं पेंशन स्वीकृती, भुगतान का केंद्रीकृत किये जाने के विरोध में जिला कलेक्टर ग्वालियर के प्रतिनिधि के रूप में श्री अशोक चौहान एस डी एम ग्वालियर को ज्ञापन सोपा गया
11 सूत्रीय की प्रमुख मांगे निम्नानुसार हैं।
1. वर्तमान में पेंशनर्स को 50% महंगाई राहत मिल रही है किंतु केंद्रीय पेंशनर को 53% महंगाई राहत राशि दी जा रही है उसी अनुसार 53% महंगाई अवलंब दी जावे
2. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000की धारा 49 ।6। मैं सहमति का कोई प्रावधान नहीं है अतः सहमति की बाध्यता समाप्त की जाकर केंद्र सरकार के पेंशनर्स के अनुरूप राहत राशि दी जावे
3. पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए
4. प्रदेश स्तर पर पेंशनर्स कल्याण मंडल तथा जिला स्तर पर पेंशनर फॉर्म गठित की जाकर उनकी नियमित बैठकों के निर्देश प्रसारित किये जावे
5. जिला शाखों द्वारा समय-समय पर प्रस्तुत ज्ञापनों में उल्लेखित समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाकर जिला शाखा को सूचना दी जावे
6. विद्युत पेंशनर्स को पेंशन की गारंटी/एस्क्रो गारंटी। प्रदान की जाबे
7. कम्यूटेशन की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष की जाए
8. सेवानिवृत्ति के 65 वर्ष प्रारंभ पर ,5%, 70 पर 10%, 75 पर 15% तथा 80 वे वर्ष के प्रारंभ से ही 20% अतिरिक्त पेंशन स्वीकृत की जाए
9. अभी तक कुल लंबित राहतराशि 68महीने की भुगतान की जावे 10. प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों को एवं अधिकारियों
10. को पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान का केंद्रीयकृत किए जाने तत्काल प्रभाव से रोका जावे तथा जिला एवं संभाग कार्यालय यथावत रखे जावे।
ज्ञापन सोपने वालों में मोहन सिंह कुशवाह जिला अध्यक्ष श्री भंवर सिंह जादौन श्री नंदकिशोर श्री सरनाम सिंह जादौन श्री विजय दैपुरिया श्री बी डी सविता श्री हवलदार सिंह भदोरिया श्री ओ पीअजमेरिया श्री अनिरुद्ध पांडे श्री सुधीर सिंह कुशवाह श्री होम सिंह नरवरिया श्री बलराम सिंह सिकरवार श्री राजकुमार शर्मा श्री जनक सिंह नरवरिया श्री सुखवासी करोरिया श्री राजाराम सिंह सेंगर श्री प्रीतम सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे