विहिप/ बजरंग दल के तत्वावधान में नशा मुक्ति दौड एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 17 दिसम्बर। लहार के इन्दिरा गांधी खेल परिसर में युवाओं को नशे से दूर रखने और उनकी शारीरिक क्षमता के विकास हेतु विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में नशामुक्ति दौड और समरसता कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड मंत्री सुमित बिरथरे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा लहार के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सुभाष अग्निहोत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल द्वारा यह पहल युवाओं को पारंपरिक खेलों के प्रति आकर्षित करने और उनमें शारीरिक विकास की भावना जागृत करने के लिए की गई है। विशिष्ट अतिथि के रूप में लहार नगर के प्रख्यात धावक संजीव नायक (एडवोकेट) उपस्थित रहे। 1600 मीटर दौड में अंशु कुश्तवार ने प्रथम स्थान, दीपक जाटव ने द्वितीय स्थान और आकाश कुशवाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि सुभाष अग्निहोत्री, संजीव नायक (एडवोकेट) और पत्रकार मोनू उपाध्याय द्वारा शील्ड भेंट की गई। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को कार्यक्रम अध्यक्ष सुमित बिरथरे द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर के पुरस्कार प्रखंड संयोजक शिवा गौड और सह संयोजक आकाश शुक्ला एवं सुमित गुप्ता द्वारा दिए गए। कार्यक्रम की सफलता में बजरंग दल प्रखण्ड के कार्यकर्ता रामेश्वर ओझा, आशुतोष शर्मा, कुंजबिहारी तिगुनायक, ऋषभ परिहार, सत्यम श्रीवास्तव, ऋषभ गुप्ता, श्याम ब्यास आदि का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति का संदेश देते हुए पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित किया गया, जिससे क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढावा मिलेगा।