समाजसेवी राजपति श्रीवास की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित, शिक्षक भंवर सिंह नरवरिया का किया अभिनंदन

भिण्ड, 25 अक्टूबर। प्रसिद्ध रंगकर्मी समाजसेवी राजपति श्रीवास शिक्षक को उनकी 46वी पुण्यतिथि पर मौ नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजपति श्रीवास सेवा संस्थान की ओर से आयोजित समारोह में राघवेन्द्र दुबे, छैलबिहारी शर्मा की टीम द्वारा सुंदरकांड की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्रीमती असरीता जोसेफ ने की। मुख्य अतिथि डॉ. नितेश शर्मा प्रदेशाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, वरिष्ठ समाजसेवी आरके मथुरिया, सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस राजोरिया, मीडिया प्रभारी पवन सेन ने मां वाणीपाणि, शहीदों, कोरोना काल में दिवंगत हुए शिक्षकों एवं राजपति श्रीवास को आदरांजली प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया तथा भंवर सिंह नरवरिया माध्यमिक शिक्षक शा. हाईस्कूल पुर भिण्ड को शॉल श्रीफल देकर उनके शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के लिए नवाजा गया।
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने शिक्षा एवं मानवीय मूल्यों के बारे में बताया। वहीं मुख्य वक्ता डॉ. नितेश शर्मा ने संबोधित करते हुए गुरु परंपरा को विस्तृत बताया, वहीं उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षक हित में किए गए कार्यों को बताया तथा शिक्षक हित में हमेशा तत्पर रहने का वादा किया। आभार प्रदर्शन विनय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर रामचरण श्रीवास कल्लू भैया, शिवनारायण यादव, राघव रावत, महेश गोस्वामी, सूरजभान सिंह गुर्जर, जितेन्द्र गोयल, उमेश कौशल, सुरेन्द्र बहादुर व्यास ने डॉ. शर्मा को सम्मानित किया। वहीं खुशबू श्रीवास की टीम ने अध्यक्षता कर रही प्रधान अध्यापक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिनंदित शिक्षक भंवर सिंह नरवरिया ने समय की पाबंदी, दृढ़ निश्चय होने पर जोर दिया। समारोह का संचालन संस्था के सचिव पुरुषोत्तम श्रीवास ने किया। इस मौके पर राजकुमार श्रीवास, विजय श्रीवास, अजय वर्मा, हरिओम यादव, संतोष सिंह यादव, अशोक श्रीवास एवं अन्य लोग मौजूद रहे।