भिण्ड, 25 अक्टूबर। समाजसेवी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में गोरमी क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा अकलोनी में बाग वाली काली माता मंदिर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन 27 अक्टूबर बुधवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा।
आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श के साथ आवश्यकता अनुसार ब्लड शुगर हिमोग्लोबिन रक्तचाप और मलेरिया एवं टाइफाइड की जांच निशुल्क की जाएगी। साथ ही एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक औषधियों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस शिविर में कोरोना वैक्सीन की भी व्यवस्था रखी जा रही है।