भिण्ड, 20 अक्टूबर। आलमपुर नगर में छत्रीबाग वाले हनुमानजी मन्दिर पर जन सहयोग आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रविवार को सुदामा चरित्र कथा के साथ विश्राम हो गया है। अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक परम पूज्य जगत गुरू श्री रामदिनेशाचार्य महाराज ने अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता की कथा को मार्मिक तरीके से सुनाया। जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। सोमवार को हवन पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आलमपुर ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे। जनसहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान पूरे सातों दिन तक कथा में श्रोताओं की जबरदस्त भीड रही। समूच पण्डाल महिला एवं पुरुष श्रोताओं से खचाखच भरा दिखाई देता था और कथा समापन के उपरांत प्रतिदिन भण्डारा आयोजित किया जाता था। जिसमें साधु संतों के अलावा नगर के लोग भण्डारा ग्रहण करते थे। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मुख्य पारीक्षित रानी-कैलाश नारायण कुचिया को बनाया गया है।
भजन संध्या का हुआ आयोजन
छत्रीबाग वाले हनुमानजी मन्दिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के उपलक में शनिवार की रात्रि में खाटू श्याम परिवार व नगर के लोगों के सहयोग से बाबा श्याम का भव्य दरवार लगाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के हजारों लोगों ने पहुंचकर भजनों का आनंद लिया। बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर युवा जमकर नाचे।