अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 20 अक्टूबर। जिले के गोहद चौराहा एवं गोहद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर आठ हजार से अधिक की अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को गोहद चौराहा थाना पुलिस ने को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सोनू ढावा के पास बनी गुमठी पर दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहे है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 36 बीयर की बोतलें कीमत चार हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शमसाद पुत्र निन्ने खान ग्राम छीमका बताया है। वहीं दूसरे आरोपी मोनू पुत्र मुन्नासिंह गुर्जर निवासी ग्राम डांग, हाल कीरतपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा, छह बीयर की बोतल 2700 रुपए की बरामद की हैं। इधर गोहद थाना पुलिस ने गंज मोहल्लो गोहद में अपने घर के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी बल्लू उर्फ लला पुत्र अर्जुन बाथम उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1670 रुपए की बरामद की है।