भिण्ड, 20 अक्टूबर। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिथनपुरा में दो आरोपियों ने विवाहित महिला के साथ छेडखानी कर मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4), 74, 115 (2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिथनपुरा निवासी 24 वर्षीय विवाहित महिला ने पुलिस को बताया कि गत 15 अक्टूबर को गांव में रहने वाले आरोपी सोनू समाधिया एवं भूरे समाधिया ने उसके घर के बाहर बुरी नीयत से उसके साथ छेडखानी की। जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।