लहार कस्बा के मेडिकल संचालकों की थाना में बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन पर दवाओं को नशे के रूप में उपयोग करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा ने थाने में लहार के मेडिकल संचालकों की बैठक आयोजित कर एच कैटेगिरी की दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं दी जाने की मेडिकल संचालकों को हिदायत दी।
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि एच कैटेगिरी की दवाएं जैसे अल्फा डाइजॉलम, कोरेक्स सीरप, एक्सप्लेन सीरप, एलप्रेक्स टेबलेट आदि का नशे के रूप में भी कई लोग इस्तेमाल करते हैं। कोई भी मेडिकल बिना डॉक्टर के पर्चे के इन दवाओं को किसी भी व्यक्ति को नहीं दे सकता। मेडिकल संचालकों ने थाना प्रभारी को सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया है। बैठक जादौन मेडिकल के संचालक पवन जादौन, चौहान मेडिकल से संजय चौहान, अग्रवाल मेडिकल से गौरव अग्रवाल, राठौर मेडिकल से विकाश राठौर, जीएल राठौर, श्रीराम मेडिकल से बृजेंद्र सिंह कुशवाह, रूपसिंह मेडिकल जितेन्द्र सिंह, मुनेन्द्र राठौर, श्याम तिवारी, रोहित सिंह, अरविन्द्र गुप्ता, आकाश शर्मा, कुशवाह मेडिकल कोकसिंह कुशवाह, जान्हवी मेडिकल से नवदीप अग्रवाल उपस्थित रहे ।