नायब तहसीलदार ने अद्र्ध रात्रि तक बंटवाया किसानों को खाद

भिण्ड, 19 अक्टूबर। दबोह क्षेत्र में पहले आफत की बारिश ने किसानों की खडी फसल बर्वाद हो चुकी है। कही कही तो किसानों की पूरी फसलें चौपट होने के साथ साथ मकान भी नही बचे हंै। उस पर अब किसानों के सामने खाद का संकट खडा हो गया है। सैकडों किसानों को रोजाना खाद लेने के लिए परेशान होना पड रहा है।
दबोह में आलम यह है कि किसान खाद लेने के लिए सुबह से ही गोदाम पर लाइन में खडे हो जाते हैं और शाम तक खाद न मिलने पर उदास चेहरे के साथ खाली हाथ लौट जाते हैं। जब यह जानकारी जब दबोह नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को लगी तो तहसीलदार अपने अमले के साथ बीज गोदाम पहुंचे जहां उन्होंने सेकडों किसानों की समस्या को सुना तो नायब तहसीलदार ने गोदाम को चेक किया और देर रात्रि तक स्वयं खडे होकर खाद बटवाया। नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह ने बताया व्यवस्था बनाने में समय लगता है, इस बजह से खाद नहीं मिल पा रहा था। मैंने खुद मौजूद होकर शाम छह बजे से खडे होकर रात्रि 11 बजे तक खाद बटबाया है। मेरा तो यहीं मानना है हम अधिकारी हैं हमारा कर्तव्य है हम किसानों की समस्याओं को सुनकर उनकी मदद करें। कोई कर्मचारी बेवजह किसी किसान या नागरिकों को परेशान करेगा तो वरिष्ठ अधिकारिओं को जानकारी देकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।