-सर्वोदय आश्रम में गांधी एवं शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सर्वोदय संत लल्लू दद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा अटेर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बापू और शास्त्री के विचारों और उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम… से हुई, जिसके पश्चात समिति के प्रमुख वक्ताओं ने गांधी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। समिति के अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हमें यह सिखने को मिलता है कि सादगी, सेवा और समाज का भला ही असली राष्ट्र सेवा है। हम उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। समिति सचिव पहलवान सिंह भदौरिया के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने महात्मा गांधी के अहिंसा, सत्य और सर्वोदय के संदेश को याद करते हुए समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करने और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। समिति ने खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की। शास्त्री के जय जवान, जय किसान के नारे को ध्यान में रखते हुए, किसानों और जवानों के प्रति सम्मान और उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर समिति ने किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव भी रखा। कार्यक्रम के अंत में समाज के सभी सदस्यों ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और सामूहिक रूप से देश की सेवा में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पुरखा, कोषाध्यक्ष कप्तान सिंह यादव, सचिव पहलवान सिंह भदौरिया, मोहर सिंह भदौरिया, विनोद भदौरिया, राजबहादुर यादव, राघवेन्द्र भदौरिया, अनुराग बोहरे मौजूद रहे।