भिण्ड, 02 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के समापन पर बुधवार को नगर पालिका परिषद गोहद द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। परिषद द्वारा गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके उपरांत 10 बजे से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका के सभाकक्ष में कराया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत गांधी जयंती (स्वच्छता दिवस) के उपलक्ष्य में नगर पालिका कार्यालय प्रांगण से डॉ. अंबेडकर पार्क बस स्टैण्ड तक सफाई मित्रों एवं सफाई दीदियों के सम्मान में रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। रैली का शुभारंभ वार्ड पार्षद विजेन्द्र यादव व जनप्रतिनिधि जगदीश माहौर, साबू खान, बल्लू सेवर द्वारा माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में निकाय के समस्त कर्मचारीगण मुख्य नपा अधिकारी प्रीतम मांझी, नोडल स्वच्छ भारत मिशन आकाश त्यागी, मुख्य लिपिक बनवारी शरण, लालसिंह, दिनेश शर्मा, मायाराम कौशल, अजय प्रताप, आशीष टेकाम, सफाई दरोगा हरिओम, रामसेवक, अशोक खरे, स्वच्छता प्रभारी आशीष शर्मा, पपेन्द्र, ऋषि शर्मा, लखन कुबेर, नवनीत शर्मा, सूरज शर्मा, विनोद गुर्जर, अमन श्रीवास्तव, धमेन्द्र, अब्दुल इमरान, अरुण, पूरन बाथम, पप्पू पटेल, बंटी सगर, दीपक प्रजापति, प्रमोद दिनकर, राजाराम, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, सुभाष चौरसिया, रिंकू कुबेर, सूर्यवीर व अन्य सफाई मित्र उपस्थित रहे। सभी लोगों ने गोहद को स्वच्छ बनाने के नारे लगाए, साथ ही लोगों से विनती की कि कोई भी व्यक्ति अपना कचरा खुले में फेंके। कचरे को कचरा वाहन में ही डाले। मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी लें और गोहद को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें।