यूपीएससी में चयन होने पर हर्ष को परशुराम सेना ने दी बधाई

भिण्ड, 02 अक्टूबर। जिले के हर्षसिंह भदौरिया का यूपीएससी में चयन होने पर परशुराम सेना ने उन्हें बधाई दी। हर्ष ने इस उपलब्धि से जिले का नाम रोशन किया। इनके पिता आलोक सिंह भदौरिया व मां कल्पना भदौरिया पेशे से शिक्षक हैं। वर्तमान में यह भिण्ड शहर के इटावा रोड पर निवासरत हैं। बताया गया कि हर्ष का केन्द्रीय पुलिस संगठन में असिस्टेंट कमाण्डेंट के पद पर चयन होगा। इस मौके पर परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने हर्ष के घर जाकर मुलाकात की और उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, राजमणि शर्मा, कुलदीप तिवारी, प्रतीक पांडेय, नमो जोशी, राहुल थापक, रवि गजना, राजू त्रिवेदी, दीपेन्द्र बोहरे आदि शामिल रहे।