गांधी जयंती पर भिण्ड नपा ने मुक्तिधाम में चलाया सफाई अभियान

भिण्ड, 02 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को नगर पालिका परिषद भिण्ड के कर्मचारियों ने वार्ड क्र.27 में स्थित मुक्तिधाम में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष वर्ष वाल्मीकि के ससुर सुनील बाल्मीकि ने किया। सफाई अभियान के दौरान कर्मचारियों ने मुक्तिधाम को स्वच्छ बनाने के लिए जमकर मेहनत की। उन्होंने वहां से कचरा हटाने, सफाई करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक उपाय किए। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

नगर पालिका अध्यक्ष वर्ष वाल्मीकि ने इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने हमें स्वच्छता का महत्व बताया था। आज हमें उनकी शिक्षाओं को जीवित रखना चाहिए और अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए। सफाई अभियान में नगर पालिका के कर्मचारियों ने अपने कार्य के प्रति उत्साह और समर्पण दिखाया, जिससे पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश फैलाने में मदद मिली। इस मौके रविन्द्र पाल भदौरिया, मोनू, छोटू, मनोज, रामदास, नरेश, सुरेश, अजय, पवन आदि लोग मौजूद रहे।