सीएम राइज विद्यालय लहार में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित

भिण्ड, 27 सितम्बर। लहार विकास खण्ड के अंतर्गत सीएम राइज शा. उमावि लहार में पदस्थ संजय वर्मा माध्यमिक शिक्षक का उच्च पद प्रभार में शा. उमावि अजनार में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर संस्था के प्राचार्य दीपेन्द्र सिंह कुशवाह और विद्यालय परिवार द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी स्टाफ एवं शिक्षक साथियों ने संजय वर्मा का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही प्राचार्य कुशवाह ने वर्मा जी को श्रीफल, शॉल और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय में पदस्थ साथी शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा भी उपहार भेंट किए गए।

वर्मा के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए संस्था प्राचार्य दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं, उन्होंने कभी भी किसी भी कार्य के लिए मना नहीं किया, उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे बडी ईमानदारी एवं लगन के साथ पूर्ण की, उनका परीक्षा, निर्वाचन, स्काउट, खेल एवं अन्य प्रतियोगिताएं आदि में हमेशा सहयोग रहा है। वर्मा के कार्यकाल पर नरेश शर्मा, प्रमोद दीक्षित और मणिगिरी दीक्षित ने भी अपने अपने विचार रखें। विदाई सम्मान समारोह का संचालन जानकी नंदन समाधिया ने एवं आभार सीएम राइस कैम्पस टू के प्रधान अध्यापक रविन्द्र दौहरे ने किया। इस अवसर पर उपप्राचार्य पुष्पेन्द्र सिंह, राजू कुशवाह, सुनील ओझा, अमजद खान, केएन श्रीवास्तव, कुलदीप राजपूत, शशांक सिंह, फरान खान, रुचि दीक्षित, वर्षा दोहरे, नीलेश चौहान, अंजलि शर्मा, नेहा राठौर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।