भिण्ड, 27 सितम्बर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत गार्डन के बाहर से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मानवेन्द्र पाल पुत्र लाखन पाल उम्र 35 वर्ष निवासी अमरोख, थाना पूंछ, जिला झांसी उप्र ने दबोह थाना पुलिस को बताया कि बीते रोज दबोह निवासी मेरे मामा का स्वर्गवास हो गया था, जिसके चलते मैं 24 सितंबर को आयोजित त्रियोदशी कार्यक्रम शामिल होने आया था। फरियादी ने बताया कि रात्रि करीब 8:30 बजे के आस-पास की बात है, जब मैं मंगलम गार्डन में अपनी मोटर साइकिल आई स्मार्ट यू.पी.93 ए.यू.7622 से आया था। गाडी मैंने मंगलम गार्डन के गेट के सामने खडी कर दी और अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ अंदर चला गया। फिर करीब 25-30 मिनट बाद खाना खाकर बाहर आया तो देखा कि बाहर खडी मेरी मोटर साइकिल मौके पर नहीं थी। जिसके बाद फरियादी ने मोटर साइकिल को आस-पास तलाश किया, परंतु 25 सितंबर तक मोटर साइकिल का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद फरियादी ने थाना दबोह में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया।
पुरानी बाइक छोड गए चोर
फरियादी मानवेन्द्र पाल ने बताया कि जब मैं बाहर आया तो मेरी बाइक की जगह एक काफी पुरानी गाडी खडी थी, जिस पर यूपी का नंबर लिखा हुआ है। मौके पर पूछताछ की तो वह गाडी किसी की भी नहीं पाई गई, जिसको थाना पुलिस दबोह में जब्त कर लिया है। फरियादी ने बताया कि चोर मेरी गाडी ले गए और अपनी पुरानी खराब गाडी छोड गए, जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों द्वारा मौके पर छोडी गई गाडी भी चोरी की हो सकती है।
नगर में बढ रहा चोरियों का ग्राफ, पुलिस की पकड से कोसों दूर चोर
आपको बता दें कि नगर दबोह में लगातार चोरियों का ग्राफ बढता जा रहा है पर चोर पुलिस की पकड से कोसो दूर नजर आ रहे हैं। क्योंकि बीते कुछ माह पहले नगर में कई चोरियां हो चुकी हैं पर अब तक दबोह पुलिस चोरों को नही पकड पाई है। वहीं नौ सितंबर को चोरों ने दिन दहाडे चोरी कर दबोह पुलिस को खुली चुनौती दी थी, जिसका सुराग भी अब तक नहीं लग पाया, इससे साफ जाहिर होता है कि चोरों को दबोह पुलिस का कोई खौफ नहीं है।