– आलमपुर और दबोह नगर परिषद में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
भिण्ड, 27 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर परिषद दबोह एवं आलमपुर क्षेत्र में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा गुरुवार को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मेडीकल ऑफिसर डॉ. सोनू शर्मा नगर परिषद में कार्यरत सभी स्थाई एवं अस्थाई सफाई कार्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, आंख एवं चेस्ट की जांच कर दवाईयां दी गई।
डॉ. सोनू शर्मा ने सफाई कर्मियों को स्वस्थ रहने का तरीका बताया और प्रोत्साहित किया मौके पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारीयों ने स्वच्छ रहने के संसाधन भी स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराए, सफाई कर्मियों को बताया गया कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में हरसंभव सहयोग की जरूरत है। इस अवसर पर नगर परिषद अधिकारी प्रमोद बरुआ सहित पार्षद, सफाई निरीक्षक, स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी सहित परिषद के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।