मेहगांव एसडीएम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

भिण्ड, 18 अक्टूबर। मेहगांव एसडीएम केवी विवेक, तहसीलदार आरएन खरे, पटवारी उत्तम नारायण शर्मा सहित तहसील के स्टाफ द्वारा आज भिण्ड रोड डीजल पंप के पास चेकिंग पांइट लगाकर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।
एसडीएम केबी विवेक ने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम को लेकर ड्राइवर, कंडेक्टर को समझाइस देते हुए गाड़ी के कागजात चेकिंग किए गए। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, फिटनेस, पोल्यूशन संबधी दस्तावेज न होने पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें नौ वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई और आठ हजार रुपए का शमन शुल्क बसूलर गयज्ञ। बारिश शुरू होने की कारण चेकिंग अभियान को बीच में ही रोकना पड़ा।