शा. महाविद्यालय मेहगांव में रक्तदान से संबंधित नुक्कड़ नाटक आयोजित

भिण्ड, 18 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय मेहगांव में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत न्यू इंडिया 75 के तहत दूसरा चरण में स्वैच्छिक रक्तदान से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही समस्त छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी छात्राओं को आयरन की गोलियां वितरित की गईं।
इस मौके पर प्राचार्य आरके सक्सेना एवं कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया, प्रो. आलोक मिश्रा, एवं शा. महाविद्यालय मेहगांव के पूर्व छात्र एडवोकेट गिरजेश सेंथिया एवं अश्पनी त्यागी ने समस्त छात्राओं को इस औषधि के सेवन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रो. आरके डबरिया, प्रो. अनुग्रहदत्त शर्मा, प्रियंका सिंह बिसेन, प्रो. राधाकृष्ण शर्मा, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, डॉ. हर्षद मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, प्रो. शिवप्रकाश नरवरिया, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, पूरनलाल, पूरन सिंह, रमेश कुमार शर्मा, शैलेन्द्र, रमन, कांति एवं सुशील चौधरी मौजूद रहे।