बारिश के सीजन में उजागर हो रही नगर पालिका की लापरवाह

– वाहन नहीं उठा रहे कचरा, जगह-जगह लगे ढेर

भिण्ड, 19 सितम्बर। बारिश के सीजन में जगह-जगह जमा कचरा बदबू फैलाने के साथ संक्रमित बीमारियों को आमंत्रण देता है, वहीं नगर पालिका परिषद भिण्ड के कचरा बाहनों की सुस्ती के चलते शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
नगर पालिका परिषद भिण्ड में कुल 39 वार्ड हैं, सभी वार्डों के लिए एक-एक कचरा वाहन की व्यवस्था भी पूर्व से संचालित है। गलियों की साफ-सफाई के लिए अलग से कर्मचारी तैनात है। वह कर्मचारी सफाई के बाद कचरा इकट्ठा करके चला जाता है लेकिन कचरा उठाने वाले वाहनों के न आने से वह कचरा फिर जस का तस गलियों में फैल जाता है।
हर वार्ड में जमा है कचरा
शहर के एक नहीं सभी वार्डों की हालत यह है कि हर वार्ड में अनेकों स्थानों पर कचरा जमा हो रहा है। बताया गया है कि सबसे ज्यादा हालात वार्ड क्र.पांच भीम नगर, छह आर्य नगर, 10 भारौली रोड एवं कबीर नगर में जमा कचरे के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
संपत्तिकर के साथ लगता है कचरा टेक्स
जहां लोग शहर में बने हुए अपने मकानों का संपत्तिकर नगर पालिका में जमा करते हैं, वहीं उनसे प्रकाश कर एवं कचरा टेक्स भी देना होता है। यह टेक्स देने के बाद भी नगर वासियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। गली-मुहल्लों में न स्ट्रीट लाइटें लगी हैं और न ही कचरा वाहन नियमित रूप से कचरा उठाने ही आते हैं, फिर इस टेक्स की वसूली क्यों की जाती है।

इनका कहना है-

हमारे वार्ड क्र.10 भारौली रोड एवं कबीर नगर में काफी समय से कचरा एकत्रित हो रहा है। वाहन उसे उठाने नहीं आ रहे हैं। इससे गंदगी फैल रही है और संक्रमण का खतरा बढ रहा है।
ममता-रामहेत शाक्य, पार्षद वार्ड क्र.10 भिण्ड