भिण्ड, 19 सितम्बर। अटेर जनपद क्षेत्र के ग्राम किशूपुरा में संचालित हायर सेकेण्ड्री स्कूल की बाउण्ड्रीवाल गिर गई। इससे किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बाउण्ड्रीवाल गिर जाने से स्कूल परिसर खुल गया है, इससे असामाजिक तत्वों एवं पशुओं के जमाबडे की संभावना जताई जा रही है।
यहां बता दें कि पिछले दिनों दो दिन तक हुई झमाझम बारिश में कई मकानों को क्षति हुई। साथ ही अटेर के नवली वंृदावन के बीहड में स्थित पागल बाबा आश्रम की गौशाला की दीवार ढहने से एक संत की मौत के अलावा दो लोग घायल हो गए तथा गौधन को भी क्षति पहुंची थी।
बेसली नदी पुल से बडे वाहनों आवागमन प्रतिबंधित
भिण्ड। एसडीएम गोहद ने भारी वर्षा के कारण बेसली नदी डेम के पास निर्मित पुल के दोनों तरफ से मिट्टी धसकने के कारण पुल पर बडे वाहनों का आवागमन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद पराग जैन ने अपने आदेश में बताया है कि गोहद क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण एवं बाढ की स्थिति निर्मित हो जाने से गोहद नगर में स्थित बेसली डेम के पास निर्मित पुल के दोनों तरफ से मिट्टी धंसकने की सूचना लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई है। ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार की जनहानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मार्ग से बडे वाहनों का आवागमन तत्काल प्रभाव से प्रबंधित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।