भिण्ड, 14 सितम्बर। आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीएमआर टीम द्वारा संयुक्त रूप से क्षय रोग नियंत्रण शिविर का आयोजन ग्राम परा में किया गया। शिविर में ग्राम में क्षय रोग से पीडित मरीजों की और उनके परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की गई उन्हें दवा नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी गई ताकि बीमारी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. नभकिशोर चौधरी ने बताया कि क्षय रोग से पीडित मरीज छह से नौ माह तक नियमित रूप से दवा का सेवन करना होता है, परंतु कभी कभी मरीज थोडा सा आराम होने पर दवा खाना बंद कर देता है, जिससे टीबी की बीमारी रजिस्टेंस केस में बदल जाती है साथ ही टीबी से पीडित रोगी के परिवार को भी ये बीमारी होने का खतरा रहता है। इसलिए ऐसे मरीजों की पहचान कर उनकी और उनके परिवार की स्क्रीनिंग शिविर में की गई साथ ही किसी सदस्य के खांसी, श्वांस से पीडित होने पर उनके कफ सैंपल लिए गए, एक्स रे किया गया और आयुर्वेदिक उपचार प्रदान किया गया। शिविर में आईसीएमआर टीम के टीबी कंसल्टेंट डॉ. राजेश विश्वास, सीएचओ नीलम श्रीवास, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनीता निगम, देवेन्द्र शुक्ला, ममता ओझा, अमन गुप्ता, किशन देवी, आशा कार्यकर्ता कुसुमा आदि उपस्थित रहे।