भिण्ड शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

भिण्ड, 14 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में शासन निर्देशानुसार पोषण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा जिसके तहत जिला अंतर्गत समस्त परियोजना एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर सुपर वाईजरों एवं परियोजना अधिकारी के निर्देशन में पोषण अभियान के तहत करेंगे, इसमें पोषण से संबंधित विभिन्न जानकारी स्थानीय स्तर पर उपलब्ध व्यंजनों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, पोषण से संबंधित पोषण प्रश्नावली पोषण से संबंधित कहानी और क्षेत्र में सर्वाधिक स्वस्थ बालक और मां को पुरुस्कृत किया जा रहा है, यह गतिविधियां सितंबर माह में आयोजित की जानी हैं।

पोषण गणेश बनाकर पोषण का दिया संदेश

शासन निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के निर्देशन में संपूर्ण जिले में पोषण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। परियोजना अधिकारी रिचा कुशवाह, पर्यवेक्षक ज्योति मिश्र उपस्थित रही। बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना ने सभी को अवगत कराया कि पोषण गणेश तैयार करने का तात्पर्य अभी को यह संदेश देना है कि जिस तरह गणेशजी विघ्नहर्ता हैं, इसी तरह से हम भी पोषण युक्त आहार और दिनचर्या को अपनाकर अपने समाज से कुपोषण रूपी राक्षस को हरा सकते है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।