ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की मांग को लेकर बैठक रविवार को

भिण्ड, 14 सितम्बर। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे सिक्स लेन की मांग को लेकर सर्किट हाउस के पास शहीद स्मारक पर संतों के सानिध्य में 15 सितंबर रविवार को दोपहर 12.30 बजे समाज सेवियों, भूतपूर्व सैनिकों, आमजन के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें संगठनात्मक रणनीति तथा एनएच 719 पर गायों की हादसों में मृत्यु, भिण्ड के नौजवानों की हादसों में मृत्यु को लेकर चर्चा होगी। सरकार से सभी जन मांग रखेंगे कि ग्वालियर से इटावा तक इस हाईवे को सिक्स लेन में बदला जाए।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया कि श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज दंदरौआ सरकार, संत चामुण्डा महाराज, संत चिलौंगा महाराज, संत कालीदास महाराज, संत प्रद्युम्न महाराज, संत राघव पुरी महाराज, भूमियां सरकार पीठाधीश्वर हरिओम शर्मा भी बैठक में शामिल होंगे। संत समाज ने आम लोगों से भी भिण्ड के इस मानवता के मुद्दे पर समर्थन की अपील की है। बैठक में बडे आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा होगी और सरकार को एक समय दिया जाएगा। इस समय के बाद जन आंदोलन होगा। समाजसेवी जीतू फौजी जितेन्द्र भदौरिया, अरविन्द शर्मा, विनोद थापक, राजेश शर्मा, रॉकी तोमर सभी ने आंदोलन में आमजन से भाग लेने की अपील की है।