कलेक्टर ने बच्चों को खिलाई कृमि रोधी एल्बेंडाजॉल दवा

– शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की

भिण्ड, 10 सितम्बर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजॉल गोली खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, डीपीएम राजेश शर्मा, प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कृमि बच्चों के पेट में पहुंच सकते हैं। नंगे पैर खेलने से, बिना हाथ धोये खाना खाने से, खुले में शौच करने से, साफ-सफाई न रखने से होते हैं। कृमि होने से खून की कमी (एनीमिया) कुपोषण, भूख न लगना, थकान, बैचेनी, पेट दर्द, उल्टी और दस्त होना, मल में खून आना आदि हानिकारक प्रभाव पडते हैं। बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से कई तरह के लाभ होते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, खून की कमी में सुधार होता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी पालकों से अपील की है कि सभी नागरिक अपने बच्चों को एल्बेण्डाजॉल की गोली जरूर खिलवाएं, ताकि बच्चे बीमारियों से सुरक्षित रहें।