शा. उमावि किशूपुरा में हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन

भिण्ड, 10 सितम्बर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शासन के आदेशानुसार अटेर विकास खण्ड के शा. उमावि ग्राम किशूपुरा में विद्यार्थियों को कृमि से मुक्ति दिलाने हेतु एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने विद्यार्थियों को कृमि मुक्ति से होने वाले फायदे बताए। कृमि मुक्ति से एनीमिया में कमी और पोषण में सुधार तथा बेहतर मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है और स्वास्थ्य सही रहता है। सीएसी राधेश्याम शर्मा ने स्वस्थ आदतें, खुशहाल बच्चे के अंतर्गत विद्यार्थियों को बताया कि नाखून साफ और छोटे रखें व हमेशा साफ पानी पियें, खाना ढक कर रखें एवं खाने से पहले हाथ अच्छे से धो लें, फल और सब्जियां साफ पानी से धोएं व अपने आस-पास सफाई रखें।