राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर समस्त विद्यालयों में बच्चों का किया कृमिनाशन

भिण्ड, 10 सितम्बर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने शा. उमावि क्र.एक भिण्ड में जाकर बच्चों को एलवेंडाजॉल टेबलेट खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय/ अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, प्राईवेट/ अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकाय की शालाओं तथा आंगनबाडी केन्द्रों में एक से 19 वर्षीय समस्त बच्चों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में 20 से 49 वर्ष की प्रजनन आयुवर्ग की महिलाएं जो कि गर्भवती एवं धात्री नहीं है में कृमिनाशन किया जाएगा, ताकि समस्त आयु वर्गों में मिट्टी जनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित की जा सकें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. किशन सिंह राजावत ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण, व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के संपर्क से संभावित होता है। कृमि संक्रमण से बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है एवं उनके पोषण स्तर एवं अवशोषण पर भी नकारात्मक प्रभाव पडता है। किन्ही कारणों से यदि बच्चे आज छूट जाते हैं तो उनको 13 सितंबर को एलवेंडाजॉल टेबलेट खिलाई जाएगी।