भिण्ड, 16 अक्टूबर। जिले में कुशवाह समाज के छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढाऩे के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक्टिव युवा कुशवाह महासभा सम्मान समारोह का आयोजन कर रही हैं, जिसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी गई है। बचे हुऐ छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह जानकारी महासभा के सक्रिय कार्यकर्ता रूपेन्द्र कुशवाह मनेपुरा ने दी।
उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में 10वी और 12वी कक्षा मैं जिन छात्रों ने 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है, ऐसे सभी छात्र अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। अधिक जानकारी के लिए प्रधान कार्यालय द्वारा दिए गए नं.7974913682 पर संपर्क कर सकते हैं।