थोक उर्वरक विक्रेताओं की दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण किया

भिण्ड, 16 अक्टूबर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड विभाग द्वारा प्रभारी कलेक्टर के निर्देश पर जिले में रबी फसलों की तैयारी एवं सरसों की बोनी का कार्य चल रहा है। जिसके लिए उवर्रक व्यवस्था हेतु थोक उर्वरक विक्रेताओं के दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में कुसुमकांत जैन, मैसर्स पं. रामदयाल एण्ड संस गल्ला मण्डी पुरानी परिसर भिण्ड एवं अटेर रोड भिण्ड पर मेसर्स हरीशचंद्र जैन प्रतिष्ठान एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया। जिसमें 12 से 16 अक्टूबर तक यूरिया 288.9 मैट्रिक टन, डीएपी 65.75 मैट्रिक टन, एसएसपी-42-9 मैट्रिक टन एवं एमओपी 6.6, एएसपी-50 मैट्रिक टन, एपीके-31 मैट्रिक टन प्राप्त हुआ, जिसको फुटकर विक्रेताओं को प्रदान किया गया। उक्त तीनों प्रतिष्ठानों को दुकान एवं गोदामों का निरीक्षण किया गया, पीओएस मशीन एवं गोदाम में रखा उर्वरक सही पाया गया। उक्त निरीक्षण उप संचालक कृषि शिवराज सिंह यादव द्वारा किया गया। आज की स्थिति में को-ऑपरेटिव में डीएपी 3590 वितरण एवं 581.08 शेष यूरिया 2548 मैट्रिक टन वितरण एवं 590 मैट्रिक टन शेष, एनपीके -140 मैट्रिक टन, शेष-48 मैट्रिक टन। विपरण संघ में डीएपी- 5319 मैट्रिक टन भण्डारण एवं 4083 मैट्रिक टन वितरण एवं 1236 मैट्रिक टन शेष है। यूरिया 4233 मैट्रिक टन भण्डारण एवं 2551 मैट्रिक टन वितरण एवं 1682 शेष है। एनपीके 866 मैट्रिक टन भण्डारण 217.3 मैट्रिक टन वितरण एवं 649 मैट्रिक टन शेष है। निजी क्षेत्र में डीएपी- 102 मैट्रिक टन एवं यूरीया 850 मैट्रिक टन शेष है।

खाद के वितरण हेतु सहकारिता विभाग के कर्मचारी नियुक्त

भिण्ड। प्रभारी कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे के आदेश अनुसार जिला अंतर्गत वर्तमान में खाद यूरिया एवं डीएपी इत्यादि उर्वरकों के वितरण कराए जाने का कार्य कराया जा रहा है। अनुविभाग स्तर पर निर्धारित किए गए केन्द्रों पर खाद यूरिया एवं डीएपी इत्यादि उर्वरकों के सुचारू रूप से वितरण कराए जाने एवं उक्त कार्य पर संपूर्ण निगरानी रखे जाने हेतु सहकारिता विभाग के सहकारी निरीक्षण आरके जैन, उप अंकेक्षक विनय यादव की अनुभाग भिण्ड, सहकारी निरीक्षण मनोज श्रीवास्तव की अनुभाग मेहगांव, सहकारी निरीक्षण सुरेश सिंह, माताप्रसाद की अनुभाग गोहद, सहकारी निरीक्षण राकेश शर्मा की अनुभाग लहार में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला भिण्ड के सहयोग हेतु ड्यूटी लगाई गई है।